आईपीएल 2020 का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings Xi Punjab) के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं और इसी वजह से बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। ये मैच शेख जाएद स्टेडियम अबुधाबी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
जब इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने हुई थीं तो वो मुकाबला काफी रोमांचक रहा था। शारजाह के ग्राउंड में काफी हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिला था और राहुत तेवतिया ने शेल्ड्रन कॉट्रेल के एक ही ओवर में 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था।
प्लेऑफ में जाने के लिहाज से भी दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। जो भी टीम हारेगी उसके अंतिम-4 में जाने के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
हम आपको राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हे डू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हेड डू हेड आंकड़े
1.किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच अभी तक हुए मैचों में राजस्थान ने 2 मैच ज्यादा जीता है। राजस्थान की टीम ने 11 और किंग्स इलेवन पंजाब ने 9 मैच जीते हैं।
3.भारत से बाहर अगर बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए मुकाबले में दोनों टीमों ने एक - एक जीत हासिल की थी।
4.2014 के आईपीएल सीजन में शारजाह में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था लेकिन इस सीजन शारजाह में ही राजस्थान की टीम पंजाब को हरा चुकी है।
5.वर्तमान खिलाड़ियों में संजू सैमसन ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 358 रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं।
6.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से के एल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 304 रन बनाए हैं।
7.किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं और पंजाब के लिए मुजीब उर रहमान ने राजस्थान के खिलाफ 7 विकेट चटकाए हैं।