आईपीएल 2020 के तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया और जीत के साथ शुरुआत की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 153 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। युजवेंद्र चहल (3/18) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत काफी अच्छी रही और नए बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने आरोन फिंच के साथ मिलकर पावरप्ले के 6 ओवर में 53 रन जोड़ दिए थे। देवदत्त पडीक्कल ने अपने आईपीएल डेब्यू में 42 गेंदों में 56 रनों की बढ़िया पारी खेली और पहले विकेट के लिए फिंच (27 गेंद 29) के साथ 90 रन जोड़े। विजय शंकर ने पडीक्कल को 11वें ओवर में आउट करके बैंगलोर को पहला झटका दिया। इसके बाद अगले ही ओवर की पहली गेंद पर 90 के स्कोर पर ही आरोन फिंच भी अभिषेक शर्मा की गेंद पर आउट हो गए।
13वें ओवर में आरसीबी ने 100 का आंकड़ा पार किया। विराट कोहली (14) बड़ी पारी नहीं खेल सके और 16वें ओवर में 123 के स्कोर पर टी. नटराजन की गेंद पर आउट हो गए। एबी डीविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 160 के पार पहुंचाया। शिवम दुबे ने 7 रन बनाये, वहीं जोश फिलिप 1 रन बनाकर नाबाद रहे। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विजय शंकर, अभिषेक शर्मा और टी नटराजन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में 18 के स्कोर पर डेविड वॉर्नर (6) अभाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। हालाँकि इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे (33 गेंद 34) ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई एवं टीम को जीत की राह पर डाला। हालाँकि युजवेंद्र चहल ने 12वें ओवर में 89 के स्कोर पर मनीष पांडे को आउट करके हैदराबाद को दूसरा झटका दिया।
इसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 14वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया। बेयरस्टो ने 43 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, लेकिन 16वें ओवर में 121 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को तीसरा झटका लगा। बेयरस्टो के आउट होने के बाद अगली ही गेंद पर चहल ने विजय शंकर (0) को भी आउट कर दिया और टीम की मैच में जबरदस्त वापसी करवाई। चहल के शानदार ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए आखिरी चार ओवरों में 37 रनों की जरूरत थी।
17वें ओवर में शिवम दुबे ने प्रियम गर्ग (12) को भी चलता किया और सनराइजर्स हैदराबाद को पांचवां झटका लगा। उसी ओवर में अभिषेक शर्मा (7) रन आउट हो गए और स्कोर 135/6 हो गया। 18वें ओवर में नवदीप सैनी ने 141 के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार (0) को आउट करके हैदराबाद को सातवां झटका दिया। सैनी ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान (6) को भी आउट किया और हैदराबाद का स्कोर 142/8 हो गया। 19वें ओवर में शिवम दुबे ने मिचेल मार्श (0) को भी आउट कर दिया जो चोटिल होने के बाद टीम की जीत के लिए बल्लेबाजी करने आये थे। आखिरी ओवर में डेल स्टेन ने संदीप शर्मा (9) को आउट किया और बैंगलोर ने जीत हासिल की।
आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन, नवदीप सैनी और शिवम दुबे ने दो-दो और डेल स्टेन ने एक विकेट लिया।