IPL 2020, 5वां मैच: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराते हुए रचा इतिहास 

Photo: IPL
Photo: IPL

अबू धाबी में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल) के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रनों से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में केकेआर की टीम 146-9 का स्कोर ही बना पाई। रोहित शर्मा को उनकी शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और दूसरे ही ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक सिर्फ एक रन बनाकर शिवम मावी की गेंद पर खराब शॉट खेलते हुए आउट हो गए। सूर्याकुमार यादव ने टीम की लय नहीं बिगड़ने दी और संदीप वारियर के एक ओवर में 4 चौके लगाते हुए तेज शुरुआत की। रोहित शर्मा ने भी इस बीच शानदार फॉर्म दिखाई और पैट कमिंस के एक ही ओवर में दो शानदार छक्के लगाए। दूसरे ही ओवर में कॉक का विकेट गंवाने के बावजूद पावरप्ले के बाद स्कोर 59-1 रहा। 6 ओवरों के बाद यादव (13 गेंदों में 29* रन) और कप्तान रोहित शर्मा (20 गेंदों में 27* रन) रन बनाकर नाबाद थे।

Photo: IPL
Photo: IPL

रोहित शर्मा और सूर्याकुमार यादव ने पावरप्ले के बाद भी अपनी शानदार साझेदारी को जारी रखा और कुछ अच्छे शॉट्स भी लगाए। 10 ओवरों के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 94-1 रहा। 11वें ओवर में सूर्याकुमार यादव (28 गेंदों में 47 रन, 6 चौके और एक छक्का) रन आउट हो गए और मुंबई को दूसरा झटका लगा। रोहित शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और इस बीच 12वें ओवर में 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा और सौरभ तिवारी के बीच 4.2 ओवरों में 49 रनों की साझेदारी हुई और तिवारी ने 13 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। वो 16वें ओवर में सुनील नारेन की गेंद पर 147 के स्कोर पर आउट हुए।

हार्दिक पांड्या ने पैट कमिंस के तीसरे ओवर में जबरदस्त बल्लेबाजी की और मैच के 17वें ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाया। 18वें ओवर में रोहित शर्मा ने एक चौका लगाया, लेकिन मावी की 5वीं गेंद पर वो 80 रन बनाकर 177 के स्कोर पर आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए। हार्दिक पांड्या (13 गेंदों में 18 रन) भी 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर 180 के स्कोर पर हिट विकेट आउट हो गए।

अंत में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों में 195-5 का स्कोर ही बना पाई। पोलार्ड (13*) और क्रुणाल पांड्या (1*) नाबाद रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शिवम मावी ने सबसे ज्यादा 2, तो आंद्रे रसेल और सुनील नारेन को एक-एक विकेट मिला। आखिरी 5 ओवरों में मुंबई इंडियंस ने 48 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए।

198 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (7) का विकेट 14 के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर गंवा दिया। इसके बाद 5वें ओवर में सुनील नारेन (9) भी 25 के स्कोर पर जेम्स पैटिंसन की गेंद पर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद केकेआर का स्कोर 33-2 पर रहा। कप्तान दिनेश कार्तिक और नीतीश राणा रन बनाकर नाबाद थे। कार्तिक (27*) और राणा (21*) ने टीम को संभाला और स्कोर को 8वें ओवर में 50 के पार लेकर गए। इन दोनों ने लगातार बाउंड्री लगाने के साथ स्ट्राइक को चेंज करते हुए स्कोरकार्ड को चलाए रखा। खासकर स्पिनर्स के खिलाफ दोनों ने तेजी सेबल्लेबाजी करते हुए दबाव मुंबई के ऊपर डाला। 9 ओवर के बाद Strategic Time Out के समय केकेआर का स्कोर 64-2 रहा।

11वें ओवर में राहुल चाहर ने 71 के स्कोर पर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक (23 गेंदों में 30 रन) को आउट करते हुए तीसरा झटका दिया, तो अगले ही ओवर में किरोन पोलार्ड ने नीतिश राणा (18 गेंदों में 24 रन) को 77 के स्कोर पर आउट करते हुए केकेआर को चौथा झटका दिया। किरोन पालार्ड को 2015 सीजन के बाद यह आईपीएल में पहला विकेट भी रहा। आंद्रे रसेल और इयोन मोर्गन ने कोशिश की केकेआर को मैच में बनाए रखें और इसी बीच 15वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार लेकर गए। 16वें ओवर की पहली गेंद पर बुमराह ने 100 के स्कोर पर रसेल (11 गेंदों में 11 रन) और चौथी गेंद पर मोर्गन (20 गेंदों में 16 रन) को आउट करते हुए केकेआर की जीतने की तमाम उम्मीदों को खत्म किया। 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने निखिल नायक को आउट करते हुए केकेआर को सातवां झटका दिया।

पैट कमिंस (12 गेंदों में 33 रन, 4 छक्के) ने पारी के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाते हुए केकेआर के लिए हार का अंतर जरूर कम किया, लेकिन 19वें ओवर में पैटिंसन ने कमिंस को आउट करते हुए उनकी पारी का अंत 141 के स्कोर पर किया। मैच की आखिरी बॉल पर राहुल ने शिवम मावी (9) को 146 के स्कोर पर आउट करते हुए मुंबई की जीत को पक्का किया।

मुंबई इंडियंस की यह यूएई में पहली जीत भी है। इससे पहले 2014 में उन्हें यहां खेले सभी 5 मैचों में हार मिली, तो इस सीजन भी पहला मैच वो हार गए थे। मुंबई के लिए जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

मुंबई इंडियंस: 195-5

कोलकाता नाइट राइडर्स: 146-9

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़