2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस ने उन्हें बेहद आसानी से हरा दिया। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 195 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 146 रन ही बना सकी।मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त पारी खेली और 54 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 80 रन बनाए। वहीं केकेआर की तरफ से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 12 गेंद पर 33 रन बनाए, हालांकि गेंदबाजी में वो काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवर में 49 रन दे दिए।मुंबई और कोलकाता के बीच इस मैच के दौरान कई अहम रिकॉर्ड बने। आइए उन सभी रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।आईपीएल में मुंबई और केकेआर के बीच मैच के दौरान बने आंकडों पर नजर1.रोहित शर्मा आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उन्होंने अपने 190वें मैच में ये कारनामा किया।2.रोहित शर्मा ने आईपीएल में अपना 37वां अर्धशतक लगाया।🚨 Milestone AlertThe HITMAN now has 200* SIXES in the IPL.@ImRo45 #Dream11IPL pic.twitter.com/aaM9XVYyD6— IndianPremierLeague (@IPL) September 23, 20203.हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में हिट विकेट आउट हुए और वो आईपीएल में इस तरह से आउट होने वाले 11वें खिलाड़ी बने।4.किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियंस की तरफ से 150 आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बने।5.मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के खिलाफ 20वीं जीत हासिल की। आईपीएल में अभी तक किसी भी टीम ने विरोधी टीम के खिलाफ इतने मैच नहीं जीते हैं।6.आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है। वो केकेआर के खिलाफ 865 रन बना चुके हैं। दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने केकेआर के ही खिलाफ 829 रन बनाए हैं।7.आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के मामले में रोहित शर्मा (18) तीसरे नंबर पर आ गए हैं।8.पैट कमिंस का इस मैच में सबसे खराब इकॉनमी रेट रहा और सबसे शानदार स्ट्राइक रेट रहा।9.जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में 27 रन दे दिए, ये टी20 में उनका सबसे मंहगा ओवर है।10.ये पहली बार है जब टी20 के किसी मैच में जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में 4 छक्के लगे।A 🖼️ and a 🎂 to celebrate the legend of Kieron Pollard 💙#Polly150 #OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL @KieronPollard55 pic.twitter.com/0spZr4JRZt— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2020