IPL 2020, MI vs KKR- मैच प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और Predicted XI

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

16 अक्टूबर को IPL 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच कड़ा मुकाबला खेला जायेगा। मुंबई इंडियंस की जीत का रथ रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई ने पिछले 4 मुकाबलों में जीत हासिल की और अंक तालिका में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर बनी हुई। दूसरी तरफ कोलकाता का प्रदर्शन उतार चढ़ाव वाला रहा है नाइटराइडर्स ने 7 में से 4 मुकाबले अपने नाम किये है तो 3 में उन्हें हार मिली है। दोनों टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी। पिछला मुकाबला मुंबई के नाम रहा था, तो कोलकाता इस बार हिसाब चुकता करने उतरेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछला मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ 82 रनों से गंवा दिया था। मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम एक बार फिर जीत की राह पकड़ना चाहेगी। कोलकाता की सबसे बड़ी परेशानी उनका बल्लेबाजी क्रम रहा है। 7 मैचों के बाद टीम को पता नहीं चल पाया कि वो किस बल्लेबाज को कहाँ बल्लेबाजी करने के लिए भेजे। मुंबई के खिलाफ इस समस्या का हल दिनेश कार्तिक जरुर निकालेंगे।

मुंबई इंडियंस की टीम हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बल्लेबाजी में सभी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है, तो गेंदबाजी में बुमराह, बोल्ट के कन्धों पर जिम्मेदारी है। अंक तालिका में 7 मैचों में से 5 जीत कर टीम दूसरे नंबर पर बनी हुई। कोलकाता के खिलाफ हुए पिछले मुकाबले की तरह ही रोहित की सेना जीत दर्ज करना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

Mumbai Indians: क्विंटन डी कोक, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरान पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, जसप्रीत बुमराह।

Kolkata Knight Riders: दिनेश कार्तिक (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, शुबमन गिल, नितीश राणा, टॉम बेंटन, ओइन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

मौसम की जानकारी: शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में गर्मी ज्यादा रहने वाली है। तापमान तकरीबन 35-40 डिग्री के बीच में रहेगा।

पिच रिपोर्ट: पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 रनों के पार का लक्ष्य रखना होगा। गेंदबाजों को रात में होने गिरने वाली नमी की मदद मिली सकती है।

IPL 2020 MI vs KKR (TV and Live Streaming Details)

टीवी: स्टार स्पोर्ट्स

लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP

Quick Links