आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन का 48वां मुकाबला दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाएगा। एक तरफ 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) है और दूसरी तरफ है विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम। आरसीबी की टीम जहां अपना पिछला मुकाबला बुरी तरह हार कर आ रही है तो वहीं मुंबई को भी अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी।
आरसीबी और मुंबई दोनों ही आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में से एक हैं और जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इस सीजन का पहला मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर तक गया था, जिसमें आरसीबी ने बाजी मारी थी। ऐसे में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला हमें देखने को मिल सकता है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों दिग्गज टीमों के बीच अब तक हुए मैचों के हेड हू हेड रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल इतिहास में एक ओवर में 5 छक्के लगाने वाले 2 बल्लेबाज
MI vs RCB के बीच हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड डू हेड आंकड़ों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। अभी तक दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में मुंबई ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी को महज 10 ही मैच में जीत मिली है।
2.पिछले 6 मैचों में केवल एक ही बार आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराया है।
3.भारत से बाहर मुकाबलों की बात करें तो 2009 में साउथ अफ्रीका में हुए आईपीएल में दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत हासिल की थी। वहीं इस सीजन हुए पिछले मुकाबले में आरसीबी की टीम सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हरा चुकी है।
4.किरोन पोलार्ड ने आरसीबी के खिलाफ मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 533 रन बनाए हैं।
5.आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा 628 रन बनाए हैं।
6.गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने आरसीबी के खिलाफ 14 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।
7.आरसीबी की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 12 मैचों में 17 विकेट मुंबई के खिलाफ लिए हैं।