IPL 2020 – किंग्स XI पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के नाम है आईपीएल इतिहास में 100 हार

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में खिलाड़ियों ने अनेक रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं। किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) की तरफ से सलामी बल्लेबाज राहुल (KL Rahul) और मयंक (Mayank Agarwal) ने शतक लगाये, तो गेंदबाजी में बुमराह (Jasprit Bumrah) और रबाडा (Kagiso Rabada) का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस साल किंग्स XI पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 100-100 हार का रिकॉर्ड दोनों टीमों के नाम जुड़ा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मिली 2 रन की मात के बाद किंग्स XI पंजाब को आईपीएल में 100वीं हार मिली। इस सीजन पंजाब का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। टीम ने अभी तक खेले गए 7 मैचों में केवल 1 ही जीत हासिल की है। आईपीएल इतिहास में पंजाब का रिकॉर्ड मिलाझुला ही रहा। पिछले 13 सीजन में पंजाब ने 183 मैच खेले है, जिसमें उन्हें 83 में जीत और 100 में हार मिली है। साथ ही इनमें 3 सुपरओवर मुकाबलों में 2 में जीत और एक में हार का सामना भी किया है। किंग्स XI पंजाब का जीत प्रतिशत 45.08 है।

रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 5 विकेट से मात दी और दिल्ली भी 100 हार झेलने वाली आईपीएल इतिहास की दूसरी टीम बन गई। दिल्ली ने अभी तक आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 82 में जीत और 100 में हार मिली है। इन हार-जीत में 3 सुपरओवर मुकाबले भी खेले और 2 में जीत व 1 में मात मिली है, साथ ही 2 मैच रद्द हुए। दिल्ली कैपिटल्स का जीत प्रतिशत 44.78 है।

सबसे ज्यादा हार झेलने वाली टीमों की सूचि पर एक नजर:

किंग्स XI पंजाब की 183 मैचों में 100 हार

दिल्ली कैपिटल्स की 184 मैचों में 100 हार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 187 मैचों में 95 हार

कोलकाता नाइट राइडर्स की 184 मैचों में 88 हार

मुंबई इंडियंस की 194 मैचों में 80 हार

राजस्थान रॉयल्स की 154 मैचों में 74 हार

चेन्नई सुपर किंग्स की 172 मैचों में 69 हार

सनराइजर्स हैदराबाद की 115 मैचों में 54 हार

Quick Links