IPL 2020: हर टीम के सबसे उम्रदराज और जवान खिलाड़ी

स्टेन, मलिंगा और ताहिर
स्टेन, मलिंगा और ताहिर

#4 किंग्स इलेवन पंजाब

गेल और रहमान
गेल और रहमान

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: क्रिस गेल (40 साल)

क्रिस गेल टी20 के सबसे बड़े खिलाड़ी है। इस खिलाड़ी ने आईपीएल में ढेरों रन बनाए हैं और वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इतनी उम्र होने के बाद भी वह शानदार प्रदर्शन करते हैं।

सबसे जवान खिलाड़ी: मुजीब उर रहमान (18 साल)

रहमान पिछले समय से पंजाब की टीम का अहम हिस्सा है। उन्होंने बेहद कम उम्र में खेलना किया था और अपनी शानदार गेंदबाजी से खूब विकेट लिए। वह प्लेयिंग 11 का अहम हिस्सा रहेंगे।

#3 कोलकाता नाइटराइडर्स

तांबे और कमलेश
तांबे और कमलेश

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी: प्रवीण तांबे (48 साल)

वह आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी है। वह लंबे समय से इस प्रारूप का हिस्सा है और इस साल उन्हें कोलकाता के दल में जगह मिली है। तांबे अपने अनुभव से नए खिलाड़ियों को आगे ला सकते हैं।

सबसे जवान खिलाड़ी: कमलेश नगरकोटी (20 साल)

कमलेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्हें आईपीएल का हिस्सा बनने का मौका मिला था। वह अभी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं लेकिन इस बार वह अच्छा काम कर सकते हैं।

Quick Links