रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा है कि टीम ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया और कई गलतियां की जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।
मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि हमें मुश्किल कैचों को पकड़ने की जरुरत है और डेथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना होगा। इतने रन हम नहीं लुटा सकते हैं। उन्होंने कहा,
जब हमें मौके मिलें तो उसे भुनाने की जरुरत होती है, मिडिल में उन कैचों को पकड़ने चाहिए थे। ऐसा नहीं है कि हम मुश्किल कैच छोड़ रहे हैं, कई आसान कैच भी हमसे छूटे हैं और इससे काफी नुकसान हुआ। आखिर के ओवरों में हम और अच्छी गेंदबाजी कर सकते थे और बैटिंग में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। किसी भी तरह से हमारा प्रदर्शन आज अच्छा नहीं रहा।"
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स टीम की भी काफी तारीफ की और कहा कि वो इस वक्त काफी बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्हें हराना काफी मुश्किल काम है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के इतिहास में बिना विकेट गंवाए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने वाली टॉप 3 टीमें
विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स टीम की तारीफ की
दिल्ली की टीम काफी अच्छी क्रिकेट खेल रही है। उनकी बैटिंग लाइन अप जबरदस्त है और टीम का बैलेंस काफी बढ़िया है। उनकी गेंदबाजी भी काफी अच्छी है और उन्हें हराना काफी मुश्किल काम है। मैं ये नहीं कहुंगा कि कोई उन्हें हरा ही नहीं सकता है लेकिन वे काफी जबरदस्त टीम हैं।
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी।
आरसीबी की तरफ से केवल कप्तान विराट कोहली ने ही 39 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। कगिसो रबाडा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 4 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए