कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी की एक बड़ी गलती सामने आई है और इसकी वजह से उन्हें फटकार भी लगी है। राहुल त्रिपाठी को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का दोषी पाया गया। इसके बाद मैच रेफरी ने राहुल त्रिपाठी पर कार्रवाई की।
आईपीएल द्वारा जारी मीडिया रिलीज में कहा गया कि राहुल त्रिपाठी ने आचार संहिता के लेवल एक के 2.3 उल्लघंन को स्वीकार कर लिया है। लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है। आईपीएल ने हालांकि उल्लघंन की प्रकृति की जानकारी नहीं दी इसलिए ये पता नहीं चला कि राहुल त्रिपाठी ने क्या गलती की थी।
आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी 163/6 का ही स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें: केकेआर के खिलाफ मुकाबले में केन विलियमसन के ओपनिंग करने का कारण सामने आया
सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सिर्फ तीन गेंदों में दो रन बनाकर अपने दो विकेट गंवा दिए, जिसके जवाब में केकेआर ने चार गेंदों में बिना विकेट गंवाए जीत हासिल कर लिया। सुपर ओवर में केकेआर के लिए लोकी फर्ग्युसन ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इसी वजह से कोलकाता की टीम को जीत हासिल हुई।
राहुल त्रिपाठी ने मुकाबले में 16 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली
राहुल त्रिपाठी की अगर बात करें तो वो इस मैच में भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। राहुल त्रिपाठी ने 16 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल ने 37 गेंद पर 36 रन बनाए। इस जीत के बावजूद अंक तालिका केकेआर की टीम चौथे पायदान पर है लेकिन उन्होंने इस पोजिशन पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है।
ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो