आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के इस सीजन खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई है। टीम के हेड कोच एंड्रु मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स के इस आईपीएल सीजन में खेलने को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ये स्टोक्स के लिए थोड़ा मुश्किल समय है इसलिए हम उन्हें पूरा टाइम देंगे।
ESPNCricinfo के साथ इंटरव्यू में एंड्रू मैक्डोनाल्ड ने बेन स्टोक्स को लेकर बयान दिया। उन्होंने कह " पहले तो स्टोक्स फैमिली के साथ मैं अपनी भावनाएं प्रकट करता हूं। ये उनके लिए मुश्किल समय है इसलिए वो जितना टाइम चाहतें है उतना टाइम हम उनको देंगे। हम अभी कुछ नहीं कह सकते हैं कि वो कहां हैं। बाद में ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है। मैं नहीं चाहता कि कोई और अनुमान उनको लेकर लगाया जाए।
ये भी पढ़ें: डीन जोन्स ने एम एस धोनी को ऑल टाइम टॉप 5 इंडियन प्लेयर्स में चुना
बेन स्टोक्स इस वक्त अपनी फैमिली के पास न्यूजीलैंड में हैं
आपको बता दें कि बेन स्टोक्स इस वक्त न्यूजीलैंड में अपनी फैमिली के पास हैं। उनकी फैमिली बीमार है और इसी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब देखना ये है कि बेन स्टोक्स इस आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़ पाते हैं या नहीं।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने इस सीजन टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है।
स्टीव स्मिथ ने कहा कि बैटिंग और बॉलिंग दोनों में विविधता है और इसकी वजह से यूएई की कंडीशंस में टीम को बनाने में आसानी होगी। स्पोर्टस्टार के साथ हालिया इंटरव्यू में स्टीव स्मिथ ने कहा कि टीम के पास हर डिपार्टमेंट के लिए बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं।
स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि भारत की अंडर-19 टीम के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस बार हमारे पास हैं। उन्होंने कहा कि कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, यशस्वी जायसवाल जैसे प्लेयर टीम में हैं। इसके अलावा पिछले सीजन रियान पराग ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उम्मीद है कि इस बार भी वो अपना वही प्रदर्शन यहां भी दोहराएंगे।
ये भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर बिग बैश लीग के 10वें सीजन में नहीं लेंगे हिस्सा