IPL 2020: गुवाहाटी में पहली बार खेला जाएगा आईपीएल मैच, राजस्थान रॉयल्स खेलेगी अपने दो घरेलू मुकाबले

राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स

गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का कोई मैच खेला जाएगा। 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 2 घरेलू मुकाबले जयपुर की बजाय गुवाहाटी में खेलेगी। गुवाहाटी में राजस्थान की टीम अपना पहला मुकाबला 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और दूसरा मुकाबला 8 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही मैच रात 8 बजे से खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि कर दी है।

राजस्थान रॉयल्स का घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब राजस्थान की टीम जयपुर से कहीं और अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी। इससे पहले वो 2010 और 2015 के आईपीएल सीजन में भी ऐसा कर चुके हैं। 2010 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपना घरेलू मैच अहमदाबाद और 2015 में ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में खेला था।

ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज बल्लेबाज जो मुंबई इंडियंस की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत भी गुवाहाटी से ही करेगी। राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी इस बार स्टीव स्मिथ करेंगे। अजिंक्य रहाणे ट्रेड के जरिए दिल्ली कैपिटल्स में चले गए हैं। वहीं राजस्थान ने इस बार की नीलामी के दौरान डेविड मिलर, रॉबिन उथप्पा और एंड्रु टाई जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया था।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस बार केवल 6 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। सभी डबल हेडर मैच रविवार को ही होंगे, शनिवार को कोई डबल हेडर मुकाबला नहीं होगा। लीग चरण के मैच 17 मई तक खेले जाएंगे। इस बार 50 दिनों का सीजन होगा, पिछली बार ये 44 दिनों का था। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच 2 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता