#7 कोलकाता नाइटराइडर्स - दिनेश कार्तिक
2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बने दिनेश कार्तिक 2020 में भी टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। कोलकाता को सातवें नंबर पर देखकर शायद आपको आश्चर्य हो लेकिन इसके पीछे कई पहलू हैं जिन्हें जानना जरूरी है।
2019 वर्ल्ड कप के बाद कार्तिक ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है और साथ ही साथ साल 2019 के आईपीएल में भी कार्तिक का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं था। टीम में कई बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद भी कार्तिक ने कई अहम मौकों पर खराब फैसले लिए थे और उनकी हाल की फॉर्म देखकर कोलकाता को इस नंबर पर रखना अन्याय नहीं होगा।
#6 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली
विराट कोहली की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रही है हालांकि आरसीबी के लिए विराट के रिकॉर्ड इतने अच्छे नहीं है और यही कारण है कि उनकी टीम इस सूची में छठे स्थान पर है।
2012 से बैंगलोर के कप्तान रहे विराट अभी तक टीम को एक भी ट्रॉफी दिला पाने में सफल नहीं रहे हैं और उनकी टीम ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन भी किया है, हालाँकि फिर भी आरसीबी को केकेआर से ऊपर रखने का कारण सिर्फ विराट के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी कप्तानी है।