#3 सनराइजर्स हैदराबाद - केन विलियमसन
केन विलियमसन की कप्तानी में भले ही हैदराबाद के पास आईपीएल की ट्रॉफी ना हो लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि केन विलियमसन इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक है।
अपने गेंदबाजों को कैसे इस्तेमाल करना है यह विलियमसन से बेहतरीन तरीके से कोई नहीं जानता। साल 2018 में विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी और अपनी कप्तानी के बल पर हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था। आईपीएल में विलियमसन के रिकॉर्ड बहुत अच्छे हैं और इसीलिए उन्हें इस रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है।
#2 चेन्नई सुपर किंग्स - महेंद्र सिंह धोनी
चेन्नई को तीन बार आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धोनी का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर है। अपने सीमित खिलाड़ियों का बेहतरीन उपयोग कैसे करना है यह धोनी से बेहतरीन तरीके से कोई नहीं जानता।
धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है और जो खिलाड़ी चेन्नई टीम में खेलता है वह अपने आप ही बेहतरीन प्रदर्शन करने लगता है।
चेन्नई का इस रैंकिंग में शीर्ष पर ना होना सिर्फ इस वजह से है क्योंकि धोनी ने 2019 विश्व कप के बाद कोई मुकाबला नहीं खेला है, नहीं तो इसमें कोई संदेह नहीं कि धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं फिर चाहे अपने खिलाड़ियों का सही तरीके से इस्तेमाल करना, दूसरी टीम की कमजोरियों को समझना, अहम मौकों पर टीम को मुकाबले जिताना यह सब काम धोनी ने अपनी टीम के लिए कई बार किया है।
#1 मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा
आईपीएल की सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम का इस सूची में शीर्ष पर होना स्वाभाविक है।
2013 में कप्तान बने रोहित ने अब तक मुम्बई को 4 आईपीएल के खिताब दिलाए हैं और रोहित ने अहम मौकों पर कुछ बड़े फैसले लेकर टीम को खिताब जिताने में मदद की है।
रोहित इस वक्त लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं और साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जब भी कप्तानी का मौका मिला है तो रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया है और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रोहित शर्मा की ही जगह बनती है।