IPL 2020 - रवि शास्त्री ने वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी की तारीफ की

Nitesh
Photo Credit -  IPL
Photo Credit - IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर की काफी तारीफ की है। वाशिंगटन सुंदर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में बेहतरीन गेंदबाजी की और उनकी इस शानदार गेंदबाजी के बाद रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है।

आरसीबी की बेहतरीन जीत के बाद रवि शास्त्री ने एक ट्वीट किया। रवि शास्त्री ने अपने ट्वीट में लिखा " एक ऐसे टूर्नामेंट में जहां ज्यादातर बल्लेबाज हावी हैं, वहां पर चेन्नई से लेकर वाशिंगटन तक आईपीएल 2020 का ये अब तक का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस है।"

ये भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर दिया बयान

वाशिंगटन सुंदर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और उस दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वाशिंगटन सुंदर ने इस दौरान अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से रोहित शर्मा का बड़ा विकेट भी निकाला। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा आउट हो गए।

वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवरों में महज 12 रन दिए और रोहित शर्मा का विकेट भी लिया

एक ऐसे मुकाबले में जहां 400 से भी ज्यादा रन बने वहां पर वाशिंगटन सुंदर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज 12 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। रवि शास्त्री के अलावा भी कई और दिग्गजों ने वाशिंगटन सुंदर के इस जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन की तारीफ की। कई लोगों ने तो मैन ऑफ द मैच उन्हें ही दिए जाने की मांग की।

आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201/3 का स्कोर बनाया। एबी डीविलियर्स ने 24 गेंदों में 55 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने भी 201/5 का स्कोर ही बनाया।

सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 7 रन बनाए और जवाब में आरसीबी ने 8 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया। इस तरह से एक रोमांचक मुकाबले में टीम ने जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें: अगर संजू सैमसन को मौका मिलता तो वो भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके होते - एस श्रीसंत

Quick Links