IPL 2020 - आरसीबी को वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग कराना चाहिए - आकाश चोपड़ा

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आईपीएल 2020 (IPL 2020) का एलिमिनेटर मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसका सामना दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से होगा। वहीं ये मुकाबला हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आरसीबी टीम को एक अहम सुझाव दिया है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले का प्रीव्यू किया। इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला बदलाव रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को करने को कहा। आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी को जोश फिलिप की बजाय वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग कराना चाहिए।

उन्होंने कहा "मैं यहां पर बैंगलोर को एक अहम सुझाव दूंगा। मैं चाहता हूं कि वो पडिक्कल के साथ वाशिंगटन सुंदर से ओपनिंग करवाएं। उन्हें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि सुंदर और पडिक्कल दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वाशिंगटन सुंदर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में ओपन कर चुके हैं और तमिलनाडु के लिए भी सलामी बल्लेबाजी की है। वास्तव में वो एक बल्लेबाज हैं जिन्होंने गेंदबाजी करनी शुरु कर दी।"

जोश फिलिप को ड्रॉप करके मोईन अली को टीम में शामिल करना चाहिए - आकाश चोपड़ा

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी को जोश फिलिप को ड्रॉप करने मोईन अली को शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा "मैं इस टीम से जोश फिलिप को ड्रॉप कर दुंगा। विराट कोहली नंबर 3 पर, एबी डीविलियर्स नंबर 4 पर, मोईन अली नंबर 5 और गुरकीरत नंबर 6 पर खेलेंगे। अगर मोईन अली प्लेइंग इलेवन में रहेंगे तो फिर विराट कोहली ज्यादा आजादी से खेल पाएंगे। क्योंकि अभी कोहली को लगता है कि एबी के बाद बैटिंग के लिए कोई नहीं बचेगा लेकिन अगर मोईन अली खेलते हैं तो फिर विराट कोहली ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगे।"

आकाश चोपड़ा के मुताबिक आरसीबी को नवदीप सैनी और क्रिस मॉरिस की सख्त जरुरत है, क्योंकि इनके बिना टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आती है।

दिग्गज कमेंटेटर ने कहा " उन्हें नवदीप सैनी को टीम में लाना होगा, क्योंकि उनके बिना टीम आगे नहीं जा सकती। इसलिए उन्हें खेलने की जरुरत है और उम्मीद है कि क्रिस मॉरिस भी पूरी तरह फिट होंगे।"

Quick Links