IPL 2020 - प्लेऑफ के मुकाबलों को लेकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने प्लेऑफ के मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरसीबी के खिलाड़ियों से कहा है कि प्लेऑफ के मुकाबले लीग स्टेज से ज्यादा मजेदार उनकी टीम के लिए होंगे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा है कि वो अपना माइंडसेट पॉजिटिव रखें।

आरसीबी ने 2016 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और 6 नवंबर को अबुधाबी में एलिमिनेटर 1 में उनका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ होगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 2016 के फाइनल में आरसीबी को हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता था।

आरसीबी द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कप्तान विराट कोहली ने कहा "मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ी प्लेऑफ को पॉजिटिव तरीके से लें। मैं आपसे वादा करता हूं कि इस हफ्ते हमें और भी ज्यादा मजा आने वाला है, जितना पिछले ढाई महीने में नहीं आया था।"

ये भी पढ़ें: 3 रणनीतिक बदलाव जो आरसीबी को प्लेऑफ के लिए करना चाहिए

आरसीबी के कोच साइमन कैटिच ने भी प्लेऑफ को लेकर दी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो फिर वो क्वालीफायर 1 में हारने वाली टीम के साथ उनका मुकाबला होगा। वहीं टीम के कोच साइमन कैटिच ने प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी है।

उन्होंने कहा "प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बहुत बधाई। यहां तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत लगती है, इसलिए आप सबको बधाई। हालांकि जिस तरह से हम लीग स्टेज खत्म करना चाहते थे वैसा नहीं हुआ लेकिन जो हो गया है वो अब हो गया है। अब हमें शुक्रवार को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले पर ध्यान देना है।"

आरसीबी ने आईपीएल के पहले हाफ में तो जबरदस्त प्रदर्शन किया था लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ता गया वैसे-वैसे आरसीबी का प्रदर्शन भी खराब होता गया। यहां तक कि एक समय टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर थी। इसकी वजह ये थी कि आरसीबी लगातार 4 मुकाबले हार चुकी थी लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर वो अंतिम 4 में पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: ब्रैड हॉग ने लीग फेज की बेस्ट इलेवन का किया चयन, के एल राहुल को नहीं किया शामिल

Quick Links