आईपीएल (IPL 2020) में आज डबल धमाल देखने को मिलेगा। आज के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ़िलहाल 7 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर बना हुआ है, तो चेन्नई ख़राब प्रदर्शन के चलते सबसे आखिरी स्थान पर कायम है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में बैंगलोर ने 37 रनों से बाजी मारी थी।
किसका पलड़ा भारी है?
कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी यह तो मुकाबले में ही पता चलेगा लेकिन प्रदर्शन और फॉर्म के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा चेन्नई के मुकाबले भारी नजर आ रहा है चेन्नई के खिलाफ इस जीत के साथ विराट कोहली की टीम प्लेऑफ्स में अपनी जगह पक्की कर सकती है। एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, क्रिस मोरिस बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। टीम का हर एक ख़िलाड़ी जीत के लिए अहम योगदान देता हुआ नजर आ रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार टूर्नामेंट में हार हो रही है और धोनी की कप्तानी पर अब ज्यादा सवाल उठने लगे है। पिछले मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 10 विकेट से रौंद डाला, जिसके बाद उनकी अंतिम 4 में जाने की सभी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है।
आज के पहले मैच विराट की सेना का पलड़ा भले ही भारी नजर आ रहा हो लेकिन 3 बार की विजेता टीम चेन्नई को कम आंकना गलत साबित हो सकता है लीग स्टेज के आखिरी मैचों में चेन्नई भी दम लगाकर खेलना चाहेगी और साबित करेगी की उनकी टीम में अभी दमखम बाकी है युवा खिलाड़ियों पर लगातार भरोसा जताकर धोनी को उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत है
किस टीम की होगी आज के मुकाबले में जीत, प्रेडिक्शन: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत सकती है।