IPL 2020, RCB vs CSK - कल का पहला मैच किसने और कैसे जीता?

Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में कल हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के हीरो युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) रहे। चेन्नई ने इस सीजन की चौथी जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 20 ओवरों में 145/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) और देवदत्त पडिकल ने शुरुआत में कुछ शानदार शॉट लगाये लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने 82 रनों की अहम साझेदारी की। डीविलियर्स ने 39 रन बनाये, तो कप्तान कोहली ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 146 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। चेन्नई की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, तो दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए।

कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच?

लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी। फाफ डू प्लेसी ने 25 रनों की तेज पारी खेली और पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ के साथ 46 रन जोड़े। इसके बाद अम्बाती रायडू ने ऋतुराज ने 67 रनों की अहम साझेदारी की और मैच को काबू में कर लिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान धोनी ने ऋतुराज के साथ मिलकर मैच को फिनिश किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 65 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने आईपीएल करियर का अपना पहला अर्धशतक लगाया और इस प्रदर्शन को लेकर उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now