आईपीएल 2020 मे गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन अभी तक काफी अच्छा रहा है। अभी तक एक टीम के तौर पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जबकि दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन काफी खराब रहा और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।
आरसीबी ने अभी तक 7 में से 5 मुकाबले जीते हैं और 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। किंग्स इलेवन पंजाब की अगर बात करें तो उन्होंने 7 में से 6 मुकाबले हारे हैं और एकमात्र जीत उन्हें सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ही मिली थी। पंजाब के लिए इस मैच में विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल खेल सकते हैं। पंजाब के लिए इस सीजन वापसी का ये अच्छा मौका है क्योंकि वो एक बार आरसीबी को हरा चुके हैं।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
RCB vs KXIP हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए कुल मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब ने 13 और आरसीबी ने 12 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2.भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2009 के आईपीएल सीजन में दक्षिण अफ्रीका में दोनों टीमों ने एक दूसरे को एक-एक बार हराया था। वहीं दुबई में इसी सीजन हुए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत हासिल की थी।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से क्रिस गेल ने आरसीबी के खिलाफ 140 रन बनाए हैं।
4. आरसीबी की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 690 रन बनाए हैं।
5.किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं।
6. आरसीबी की तरफ से किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 20 विकेट चटकाए हैं।