दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आईपीएल 2020 (IPL 2020) के फाइनल में पहुंच गई है। अबू धाबी में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 17 रनों से हराया। दिल्ली कैपिटल्स पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है और इसको लेकर टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा लेकिन श्रेयर अय्यर इस बात से खुश हैं कि टीम एक साथ रही और जबरदस्त इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प दिखाया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने कहा,
फाइनल में पहुंचना सबसे बेस्ट फीलिंग है। हमारा ये सफर काफी ऊपर-नीचे रहा है। हालांकि आखिर में एक परिवार की तरह हम मजबूती से डटे रहे। जिस तरह का प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों ने किया उससे मैं काफी खुश हूं।
ये भी पढ़ें: 3 युवा खिलाड़ी जिनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे
श्रेयस अय्यर ने मार्कस स्टोइनिस से ओपनिंग करवाने को लेकर दी प्रतिक्रिया
पृथ्वी शॉ के खराब फॉर्म की वजह से इस मुकाबले में मार्कस स्टोइनिस से ओपनिंग करवाई गई और उन्होंने इस फैसले को सही भी साबित किया। स्टोइनिस ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसकी वजह से पावरप्ले में ही टीम ने 50 से ज्यादा रन बना दिए। श्रेयस अय्यर ने मार्कस स्टोइनिस से ओपनिंग कराने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। श्रेयस अय्यर ने कहा,
हमारी ओपनिंग पार्टनरशिप अच्छी नहीं हो रही थी, इसलिए हमें एक तेज शुरुआत की जरुरत थी। हमने सोचा कि अगर स्टोइनिस मैदान में जाकर ज्यादा से ज्यादा गेंदें खेलेंगे तो फिर वो एक धुआंधार शुरुआत हमें दे सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 189/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 172/8 का स्कोर ही बना सकी। मार्कस स्टोइनिस (38 एवं 3/26) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले विकेट के लिए शिखर धवन और मार्कस स्टोइनिस ने 86 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई, जिसमें से 65 रन पावरप्ले के 6 ओवर में आये थे।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी को कभी रिलीज नहीं करना चाहिए था