दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें कम होने के नाम नहीं ले रही हैं। उनकी टीम के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे हैं। इशांत शर्मा और अमित मिश्रा के पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने के बाद अब ऋषभ पंत को लगी चोट भी ज्यादा गहरी बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक उन्हें सिर्फ हैमिस्ट्रिंग की प्रॉब्लम नहीं है बल्कि ग्रेड 1 टियर है और इसकी वजह से वो कई मैचों से बाहर हो सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। दिल्ली कैपटिल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि पंत एक हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं। हालांकि सूत्रों से जो खबर निकलकर सामने आ रही है उसके मुताबिक वो कई मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं।
एएनआई से बातचीत में दिल्ली कैपटिल्स ने जुड़े एक सूत्र ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया,
ऋषभ पंत को ग्रेड वन टियर है ना कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है। वो अब डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द फिट होंगे।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है
ऋषभ पंत के ना होने से दिल्ली कैपिटल्स का बैलेंस बिगड़ा
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एलेक्स कैरी को शामिल किया गया था। कैरी को इस सीजन अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला था। उन्हें टीम में शामिल करने की वजह से शिमरोन हेटमायर को टीम से बाहर बैठाना पड़ा था, क्योंकि एक विदेशी स्लॉट चाहिए था। पंत और हिटमायर की कमी दिल्ली कैपिटल्स को साफतौर पर खली थी, क्योंकि टीम आखिर के ओवर्स में ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना पाई थी।
आज दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स की टीम से है। ऐसे में देखना है कि इस मुकाबले में वो किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को निश्चित तौर पर ऋषभ पंत की कमी खलने वाली है और उन्हें मिडिल ऑर्डर में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स की 3 बड़ी कमजोरियां जिस पर उन्हें ध्यान देना चाहिए