आईपीएल 2020 का 32वां मुकाबला 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। पिछले 9 आईपीएल में से 6 बार इन दोनों टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। इससे पता चलता है कि दोनों ही टीमें कितनी मजबूत हैं और हमें कितना रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
केकेआर की टीम इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में जहां तीसरे पायदान पर आना चाहेगी वहीं मुंबई की टीम टेबल टॉप करने की कोशिश करेगी। मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स एक दूसरे के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उतरने वाले हैं। ऐसे में कई बड़े रिकॉर्ड हैं जो इस मुकाबले में बन सकते हैं।
रोहित शर्मा और किरोन पोलार्ड के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज किरोन पोलार्ड इस मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं।
सबसे पहले अगर रोहित शर्मा की बात करें तो वो मुंबई इंडियंस की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 3944 रन मुंबई के लिए बनाए हैं और अगर इस मुकाबले में वो 56 रन और बना लेते हैं तो फिर मुंबई की तरफ से 4 हजार आईपीएल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
पिछली बार जब केकेआर और मुंबई के बीच इस सीजन में मुकाबला हुआ था तो रोहित शर्मा ने 80 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। ऐसे में उनसे एक बार फिर से उसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
इसके अलावा रोहित शर्मा इस मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 1 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं। इस कीर्तिमान से वो 96 रन दूर हैं और अगर वो शतक लगा देते हैं तो फिर कोलकाता के खिलाफ उनके 1 हजार रन पूरे हो जाएंगे। अभी तक उन्होंने किसी भी टीम के खिलाफ 1 हजार रन नहीं बनाए हैं और कोलकाता पहली टीम होगी।
किरोन पोलार्ड की अगर बात करें तो वो भी एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। उन्होंने अभी तक 2929 रन आईपीएल में बनाए हैं और अगर 71 रन और बना लेते हैं तो उनके 3 हजार रन पूरे हो जाएंगे। कप्तान रोहित शर्मा के बाद वो आईपीएल में 3 हजार रन बनाने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे प्लेयर होंगे। पोलार्ड बैटिंग ऑर्डर में काफी नीचे आते हैं, ऐसे में इतने रन बनाना काफी बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें: क्रिस गेल ने आरसीबी के खिलाफ अपनी धुआंधार बैटिंग को लेकर दिया बड़ा बयान