IPL 2020 में कल हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से करारी हार मिली। मनीष पांडे (Manish Pandey) और विजय शंकर (Vijay Shankar) ने टीम की जीत अपना अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ सनराइजर्स 5वें स्थान पर पहुँच गया है और दूसरी तरफ हार के साथ राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 7वें स्थान पर खिसक गया है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा। पहला मैच जहाँ राजस्थान ने जीता, तो दूसरे मुकाबले में हैदराबाद ने बाजी मार ली।
डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला गेंदबाजों ने सही साबित किया। राजस्थान रॉयल्स केवल 154 रनों का लक्ष्य ही खड़ा कर पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही। कप्तान वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पॉवरप्ले के अन्दर ही अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन उसके बाद मनीष पांडे और विजय शंकर ने 140 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को मैच जीता दिया। मनीष पांडे ने 47 गेंदों पर ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल थे। मनीष पांडे का साथ विजय शंकर ने बखुबी निभाया शंकर ने 51 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सधी हुई 52 रनों की पारी खेली। हैदराबाद ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया और टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल की।
राजस्थान रॉयल्स की फ्लॉप बल्लेबाजी व कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच?
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। बेन स्टोक्स ने 32 गेंदों पर 30 रनों की धीमी पारी खेली और टीम के लिए सबसे ज्यादा 36 रनों का स्कोर संजू सैमसन ने बनाया। अंतिम ओवरों में जोफरा आर्चर और रियान पराग ने शानदार शॉट खेले और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया। एक तरफ़ सभी बल्लेबाज बेहतरीन गेंदबाजी के सामने जूझते हुए नजर आये, तो मनीष पांडे ने इसके विपरीत बल्लेबाजी की। मनीष पांडे को उनके बेहतरीन 83 रनों के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया।