आईपीएल (IPL 2020) के पहले चरण में लगातार मुकाबले हारने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने जबरदस्त वापसी की है। पिछले 4 मुकाबले जीतकर पंजाब की टीम ने प्लेऑफ की रेस में खुद को बरकरार रखा है। पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किंग्स इलेवन पंजाब की इस लगातार जीत का कारण बताया है।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में भी किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को हरा दिया। हालांकि इस मैच में एक समय पंजाब की टीम काफी पीछे थी लेकिन आखिर के कुछ ओवरों में उन्होंने मैच का पासा पूरी तरह से पलट दिया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बताया कि पंजाब की इस लगातार जीत का क्या कारण है। तेंदुलकर के मुताबिक क्रिस गेल के शामिल होने से टीम में काफी एनर्जी आ गई है।
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,
क्रिस गेल टीम में काफी एनर्जी लाते हैं। जिस तरह से उनके खेलने का स्टाइल है और अपने हार्ड हिटिंग शॉट से वो जिस तरह का स्टेटमेंट देते हैं वो काफी जबरदस्त है। उनकी बैटिंग से टीम पर काफी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है और यही पंजाब की टीम के साथ हुआ है। के एल राहुल और मयंक अग्रवाल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। निकोलस पूरन भी शानदार बल्लेबाज हैं और क्रिस गेल के आ जाने से टीम की बैटिंग काफी खतरनाक हो गई है।
सचिन तेंदुलकर ने किंग्स इलेवन पंजाब के लगातार जीत की तारीफ की
सचि तेंदुलकर ने आगे कहा कि पंजाब के लिए अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। इस फॉर्मेट में आप कुछ नहीं कह सकते हैं। आपको बस मोमेंटम बनाए रखने की जरुरत होती है और क्रिस गेल ने ये काम बहुत अच्छी तरह से किया है। तीन लगातार जीत वाकई में काबिलेतारीफ है।
आपको बता दें कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में पांचवे पायदान पर है। अगर वो अपने बचे हुए मुकाबले जीत लेते हैं तो फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।
ये भी पढ़ें: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच गंवाने के बाद डेविड वॉर्नर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया