सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय हैदराबाद की टीम काफी बेहतरीन स्थिति में थी लेकिन आखिरी 6 विकेट महज 14 रन के अंतराल पर गंवाने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा। अपनी टीम की इस हार के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वॉर्नर के मुताबिक इस तरह के हार से काफी दुख होता है।
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी 4 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 28 रन चाहिए थे और उनके पास 7 विकेट बचे हुए थे। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब ने जबरदस्त वापसी करते हुए उन्हें 114 रनों पर समेट दिया और 12 रन से शानदार जीत हासिल की। डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा,
इस तरह की हार से काफी दुख होता है। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उनको कम स्कोर पर ही रोक दिया। एक बेहतरीन शुरुआत मिलने के बाद हमने लय खो दिया। हमें पता था कि एक बार स्पिनर्स के आने के बाद इस विकेट पर बल्लेबाजी मुश्किल हो जाएगी। हम दूसरी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे और स्विंग को खत्म करना चाहते थे लेकिन हम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सके।
ये भी पढ़ें:किंग्स इलेवन पंजाब की जबरदस्त वापसी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर डेविड वॉर्नर ने जताई खुशी
जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लगातार विकेट गंवाए उससे डेविड वॉर्नर काफी निराश हैं। हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से वो काफी खुश हैं। के एल राहुल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे दिग्गजों से सजी टीम को 126 के स्कोर पर रोकना आसान काम नहीं है। डेविड वॉर्नर ने अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
हमारे गेंदबाजों ने नई गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने प्लान पर सही तरह से काम किया। इसी वजह से मैं गेंदबाजों से काफी खुश हूं। हमें इस मैच को भुलाकर आगे बढ़ना होगा।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें अगर मौका मिलता तो इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते थे