चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने टीम के युवा ऑलराउंडर सैम करन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सैम करन ने इस आईपीएल सीजन अभी तक सीएसके के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और एम एस धोनी ने उनकी काफी तारीफ की है।
सैम करन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन किया। एम एस धोनी के मुताबिक इस तरह का ऑलराउंडर टीम में होने से बैलेंस काफी बढ़िया हो जाता है। उन्होंने मैच के बाद कहा,
सैम करन एक कंपलीट क्रिकेटर हैं। वो एक सीमिंग ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी को काफी बढ़िया खेलते हैं। इसके अलावा बैटिंग में भी सैम करन 15-45 रनों का उपयोगी योगदान देते हैं। एक बढ़िया लेफ्ट ऑर्म गेंदबाज का टीम में होना काफी शानदार होता है क्योंकि आपको पता नहीं चलता है कि गेंद बल्लेबाज को छोड़ेगी या फिर अंदर आएगी।
सैम करन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया ऑलराउंड प्रदर्शन
सैम करन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक ऑलराउंड प्रदर्शन किया। सीएसके ने उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा और टीम मैनेजमेंट के फैसले को उन्होंने सही साबित किया। बैटिंग में सैम करन ने 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और गेंदबाजी में भी डेविड वॉर्नर का अहम विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है
आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रनों से हराया और अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 167/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 147/8 का स्कोर ही बना सकी।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार मैच हार रही थी लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ उन्होंने शानदार वापसी की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर जबरदस्त शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद टीम के लिए मुश्किलें शुरु हो गईं। हालांकि अब टीम को देखकर लगता है कि उनके गेंदबाज फॉर्म में आ गए हैं और बल्लेबाज भी बढ़िया लय में हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2020 - "इस साल के आखिर तक सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का हिस्सा होंगे"