राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर टीम के मेंटर और ब्रांड एंबेसडर शेन वॉर्न ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को टीम का सबसे बड़ा हथियार बताया और कहा कि वो महज 1-2 ओवर में ही किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि संजू सैमसन को भारत के लिए तीनों ही प्रारूपों में खेलना चाहिए।
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
जोफ्रा आर्चर ने अभी तक आईपीएल में जबरदस्त गेंदबाजी की है और उनकी गेंदों के खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहा है। शेन वॉर्न ने डेथ ओवरों में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी की तारीफ की। हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में शेन वॉर्न ने कहा,
जोफ्रा आर्चर हमारे एक प्रमुख हथियार हैं और एक से दो ओवरों में मैच का रुख पलट सकते हैं। कोई भी बैटिंग टीम हो वो आखिर के 4 से 5 ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश करती है लेकिन अगर आपके पास जोफ्रा आर्चर जैसा गेंदबाज है तो फिर विरोधी टीम का रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान टीमें और पहले तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगी क्योंकि आखिर में उन्हें जोफ्रा आर्चर का सामना करना पड़ेगा। रणनीति के हिसाब से ये हमारे लिए काफी फायदेमंद है।
संजू सैमसन तीनों प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा होने चाहिए - शेन वॉर्न
शेन वॉर्न ने इसके अलावा संजू सैमसन को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए। वॉर्न ने कहा,
मैं काफी लंबे समय से ये कह रहा हूं कि संजू सैमसन को भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए। उन्हें हर प्रारूप में इंडियन टीम का हिस्सा होना चाहिए। संजू सैमसन एक जबरदस्त क्लास प्लेयर हैं और पहले मुकाबले में उन्होंने दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस बार टूर्नामेंट में वो लगातार इसी तरह रन बनाते रहेंगे। मेरे हिसाब से आप एक दिन संजू सैमसन को तीनों प्रारूपों में भारत के लिए खेलते हुए जरुर देखेंगे।