IPL 2020 - वीरेंदर सहवाग ने चेन्नई के बल्लेबाजों को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान

Rahul
कोलकाता के खिलाफ केदार जाधव ने 12 गेंदों पर केवल 7 रन बनाये
कोलकाता के खिलाफ केदार जाधव ने 12 गेंदों पर केवल 7 रन बनाये

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में हुए आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच के बाद उन्होंने चेन्नई के बल्लेबाजों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। सहवाग ने चेन्नई की ख़राब बल्लेबाजी और खेल पर ऊँगली उठाते हुए कहा कि कुछ खिलाड़ियों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में रहना एक सरकारी नौकरी तरह है, जहाँ उनसे कोई भी कुछ नहीं कह सकता और उनके पैसे आराम से आ जाते हैं।

कोलकाता द्वारा दिए गए 168 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को शुरुआत शानदार मिली थी। शेन वॉटसन ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया लेकिन अंतिम ओवरों में चेन्नई के बल्लेबाजों ने धीमी पारी खेली और मैच को गंवा दिया। सहवाग ने इस प्रदर्शन को लेकर कहा केदार जाधव द्वारा खेली गई डॉट बॉल से टीम को हार मिली और अंत में जडेजा भी हार को नहीं बचा पाए। मेरे हिसाब से कुछ बल्लेबाजों को लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स में रहना एक सरकारी नौकरी की तरह है, चाहे तुम प्रदर्शन करो या न करो लेकिन तुम्हारे पैसे जरुर आजायेंगे। केदार जाधव और एमएस धोनी को मैच का गुनहगार माना गया लेकिन सवाल जाधव की बल्लेबाजी पर ज्यादा खड़े हुए, क्योंकि उन्हें तबाड़तोड़ बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो से पहले मैच खत्म करने के लिए भेजा गया था।

चेन्नई के लिए इस सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ। केदार जाधव से पहले एमएस धोनी की धीमी बल्लेबाजी के कारण टीम को हैदराबाद के खिलाफ 7 रनों से हार मिली थी। कोलकाता के खिलाफ जाधव ने 12 गेंदों पर केवल 7 रन बनाये और टीम को हार की तरफ धकेल दिया। कोलकाता ने अंत में यह मैच 10 रनों से जीत लिया। चेन्नई को इस सीजन में यह चौथी हार मिली और अब उनका अगला मुकाबला विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से शनिवार को होगा।

Quick Links