IPL 2020 - बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने सूर्यकुमार यादव को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस आईपीएल (IPL) सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुन लिया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इटंरव्यू में सौरव गांगुली ने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब वो भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। गांगुली ने कहा "सूर्यकुमार यादव एक बहुत ही अच्छे प्लेयर हैं और उनका टाइम जरुर आएगा।"

केवल सूर्यकुमार यादव ही नहीं बल्कि और भी कई यंगस्टर्स हैं जिन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष को प्रभावित किया है। सौरव गांगुली ने उन युवा प्लेयर्स के नाम बताए जिनसे वो इस सीजन काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन, कोलकाता नाइट राइडर्स के राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती और शुभमन गिल और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडिक्कल का नाम लिया।

जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले आईपीएल सीजन भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और उसके बाद से ही कहा जा रहा था कि उनको भारतीय टीम में जगह मिलनी चाहिए। सूर्यकुमार यादव ने ना केवल आईपीएल बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। इस सीजन भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

हरभजन सिंह समेत कई दिग्गजों ने भारतीय टीम में उनका चयन ना होने पर हैरानी जताई। इस सीजन भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह नहीं मिली लेकिन वो इसके पूरे हकदार थे। हालांकि उसके बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने उनको लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मजबूती के साथ डटे रहो और धैर्य रखो। वहीं अब सौरव गांगुली ने भी उनको लेकर पॉजिटिव प्रतिक्रिया दी है।

ये भी पढ़ें: 3 रणनीतिक बदलाव जो आरसीबी को प्लेऑफ के लिए करना चाहिए

Quick Links