IPL 2020 - सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर विजय शंकर (Vijay Shankar) आईपीएल (IPL) के बाकी बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद का लीग स्टेज में सिर्फ एक ही मुकाबला बचा है लेकिन अगर वो प्लेऑफ में जाते हैं तो फिर उन्हें विजय शंकर की कमी खल सकती है।

विजय शंकर को हैम्सट्रिंग इंजरी है और इसी वजह से अब वो आगे नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में भी हिस्सा नहीं लिया था। विजय शंकर पूरे आईपीएल सीजन से बाहर होने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के तीसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले मिचेल मार्श और भुवनेश्वर कुमार भी चोट के चलते ये आईपीएल नहीं खेल पाए थे।

ये भी पढ़ें: 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल के पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन दूसर चरण में रहीं फ्लॉप

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विजय शंकर को लगी थी चोट

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते वक्त विजय शंकर चोटिल हो गए थे। 12वें ओवर में 5वां गेंद डालने के बाद उन्हें हैम्सट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसकी वजह से टीम के फिजियो को भी मैदान में आना पड़ा था।

विजय शंकर की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और बची हुई एक गेंद कप्तान डेविड वॉर्नर ने डाली थी। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को भी उसी मुकाबले में चोट लगी थी लेकिन बाद में वो पूरी तरह से फिट हो गए और अगला मुकाबला भी खेला।

डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के बाद दोनों खिलाड़ियों की चोट को लेकर अपडेट दिया था। उन्होंने कहा था,

दुर्भाग्य से साहा को थोड़ी चोट लगी है लेकिन उम्मीद है कि वो फिट हो जाएंगे। विजय शंकर को भी हैम्सट्रिंग इंजरी की शिकायत हुई है।

आपको बता दें कि विजय शंकर ने पिछले कुछ मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मिडिल ऑर्डर में जबरदस्त बैटिंग की थी। उनके बाहर होने से निश्चित तौर पर टीम को उनकी कमी खलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है।

ये भी पढ़ें: अगर आप लगातार 3 मैच हार सकते हैं तो लगातार 3 जीत भी सकते हैं - एबी डीविलियर्स

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता