IPL 2020 में 27 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। सनराइजर्स के लिए यह मुकाबला प्ले ऑफ्स के नजरिये से जीतना बेहद ही जरुरी होगा। वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली चाहेगी कि इस मुकाबले को जीतकर वह अपनी जगह प्ले ऑफ्स में पक्की करे। अंक तालिका में दिल्ली दूसरे स्थान पर है, तो सनराइजर्स हैदराबाद 8 अंको के साथ 7वें स्थान पर बनी हुई है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले सीजन 12 अंकों के साथ अंतिम 4 में जगह बनाई थी लेकिन इस साल उनके लिए ज्यादा मुश्किलें खड़ी हो गई है। हैदराबाद का ख़राब फॉर्म जारी है, जिसके चलते उनकी उम्मीदें खत्म होती नजर आ रही है। सनराइजर्स अगर आगामी 3 मैचों को जीत लेता है, तो अंक तालिका में उसके कुल अंक 14 हो जायेंगे और फिर टीम उम्मीद कर सकती है कि वो अंतिम 4 में जगह बना पाए।
दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि वो इस जीत के साथ अपनी जगह अंतिम चार में पुख्ता कर ले। दिल्ली ने अभी तक 7 मैच जीते है और 1 जीत के साथ उनकी जगह प्लेऑफ्स में पक्की हो सकती है। पिछले मुकाबले में दिल्ली को कोलकाता से करारी हार मिली थी। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम ने खराब प्रदर्शन किया था, जो अमुमन इस सीजन नहीं देखने को मिला है।
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:
Delhi Capitals: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, अक्स़र पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे।
Sunrisers Hyderabad: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, जेसन होल्डर अब्दुल समाद, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, खलील अहमद।
मौसम की जानकारी: दुबई में तापमान तकरीबन 35 डिग्री के आसपास होगा, शाम को गर्मी के साथ मैदान पर नमी भी देखने को मिल सकती है।
पिच रिपोर्ट: पिच पहले बल्लेबाजी करने के लिए अनुकूल है। दुबई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने में बल्लेबाजों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
IPL 2020 SRH vs DC (TV and Live Streaming Details)
टीवी: स्टार स्पोर्ट्स (7.30 PM)
लाइव स्ट्रीमिंग : Disney + Hotstar VIP