IPL 2020, SRH vs DC - कल का मैच किसने और कैसे जीता?

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

IPL 2020 में कल देर रात हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 88 रनों से बड़ी मात दी। इस हार के साथ दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों पर ब्रेक लग गया है। दिल्ली ने अपने पिछले 3 मुकाबलें गंवा दिए है और अब प्लेऑफ़ की राह टीम के लिए मुश्किल में पड़ गई है। दूसरी तरफ हैदराबाद ने इस जीत के साथ अपने आप को टूर्नामेंट में कायम रखा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 219/2 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 131 रन ही बना सकी।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत काफी शानदार रही और पहले विकेट के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने ऋद्धिमान साहा के साथ 107 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई। ऋद्धिमान साहा (45 गेंद 87) और डेविड वॉर्नर (34 गेंद 66) के धुआंधार अर्धशतकों की मदद से हैदराबाद का स्कोर 200 रनों के पार पहुंचा। अंतिम ओवरों में मनीष पांडे ने 31 गेंदों में 44 और केन विलियमसन ने 10 गेंदों में 11 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अश्विन और नॉर्टजे ने एक-एक विकेट लिया।

कौन रहा मैन ऑफ़ द मैच?

विशाल लक्ष्य के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी खराब रही और अंत तक वह इससे उबर नहीं सके। शिखर धवन और मार्कस स्टोइनस के विकेट जल्द गिरने के बाद अजिंक्य रहाणे (19 गेंद 26) और शिमरोन हेटमायर (13 गेंद 16) ने टीम को पावरप्ले के 6 ओवर में 50 के पार पहुंचाया, लेकिन सातवें ओवर में राशिद खान ने दोनों बल्लेबाजों को आउट करके दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 55/4 कर दिया। इसके बाद हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्ली को ऊपर उठने का मौका तक नहीं दिया और 20 ओवर से पहले ही 131 रनों पर ऑल आउट कर दिया। राशिद खान को खतरनाक गेंदबाज के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 7 रन देकर 3 विकेट झटके।

Quick Links