आईपीएल 2020 में आज भी हेबल हेडर है और पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है और 6 में से 3 मैच उन्होंने जीते हैं और 3 हारे हैं। जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। उन्हें अभी तक 6 में से 4 मुकाबलों में हार मिली है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम चाहेगी कि वो ये मुकाबला जीतकर वापसी करें। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद चौथी जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।
इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच हेड डू हेड आंकड़ों के बारे में हम आपको बताते हैं।
SRH vs RR हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.हेड हू हेड आंकड़ों की अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 और राजस्थान रॉयल्स ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
2. भारत से बाहर अगर इनके रिकॉर्ड की बात करें तो 2014 में यूएई में हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराया था। हालांकि पिछले 5 में से 4 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हराया है।
3. वर्तमान खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 320 रन बनाए हैं।
4. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उनके कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 189 रन बनाए हैं।
5. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिग्गज स्पिनर राशिद खान और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 4-4 विकेट लिए हैं।
6. राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ श्रेयस गोपाल और जयदेव उनादकट ने 5-5 बल्लेबाजों को आउट किया है।
ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सुपर ओवर ने मेरा माइंटसेट ही बदल दिया - विराट कोहली