राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन से बाहर हो गई है। रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही वो इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए। अपनी टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।
स्टीव स्मिथ के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स भले ही इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गई है लेकिन इस टूर्नामेंट में उनके लिए कई पॉजिटिव भी रहे।
स्मिथ ने कहा " हमने शुरुआत काफी बेहतरीन की थी। इस मैच से पहले हम दो मुकाबले लगातार जीत चुके थे लेकिन बीच में आकर मोमेंटम गंवा दिया। शायद हमारे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने उतनी जिम्मेदारी के साथ नहीं खेला। इस हार के बावजूद कई पॉजिटिव चीजें भी हमारे लिए रहीं। जोफ्रा आर्चर ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया और राहुल तेवतिया ने भी सबको प्रभावित किया। तेवतिया ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की।"
ये भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग ने चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन की सबसे बड़ी कमजोरी बताई
पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने के बाद रन चेज मुश्किल हो गया - स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ के मुताबिक पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने के बाद इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा "मेरे हिसाब से ये 180 का विकेट था। मैदान में ओस भी पड़ रही थी। पावरप्ले में 4 विकेट गंवाने के बाद रन चेज करना काफी मुश्किल था। पैट कमिंस ने बेहतरीन लेंथ पर गेंदबाजी की। शुरुआत हमारी काफी तेज रही लेकिन उसके बाद हमने गुच्छों में विकेट गंवा दिए। इस तरह से सीजन समाप्त करना दुर्भाग्यपूर्ण है।"
आपको बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 60 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही केकेआर ने खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। वहीं राजस्थान की टीम इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने करारी हार के बाद ये सीजन 8वें पायदान पर खत्म किया।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले 2 दिग्गज विकेटकीपर