राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ के ऊपर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा है। उन पर ये जुर्माना मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान निर्धारित सीमा के अंदर ओवर नहीं कर पाने के कारण लगाया गया है। ये राजस्थान रॉयल्स टीम की पहली गलती है और इसी वजह से स्मिथ के ऊपर 12 लाख का फाइन लगाया गया है।
आईपीएल मीडिया द्वारा जारी रिलीज में कहा गया " मिनिमम ओवर रेट को लेकर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के तहत ये टीम की पहली गलती थी। इसीलिए मिस्टर स्मिथ के ऊपर 12 लाख का फाइन लगाया गया है।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2020 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स को 57 रनों से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 193/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 19वें ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 79 रनों का योगदान दिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें: इस सीजन अभी तक सबसे लंबा छक्का लगाने वाले 3 खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स को इस सीजन मिली तीसरी हार
राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार तीसरी हार है। अंक तालिका में खराब नेट रन रेट के कारण राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम की सबसे बड़ी समस्या उनका मिडिल ऑर्डर रहा है और कुछ मैचों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
हालांकि दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स यूएई पहुंच चुके हैं और इस वक्त क्वांरटीन में हैं। उनके टीम में आ जाने के बाद मिडिल ऑर्डर मजबूत हो जाएगा और तब राजस्थान की टीम का बैलेंस काफी बढ़िया हो जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने अपनी शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन वो आगे उस लय को बरकरार नहीं रख पाए।
Published 07 Oct 2020, 10:22 IST