आईपीएल के 13वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी और पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 24 मई को होगा। इस बार 6 डबल हेडर मैच खेले जाएंगे। सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें तो उनका पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है। वहीं उनका आखिरी लीग मुकाबला 15 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
आइए जानते हैं आईपीएल के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा शेड्यूल क्या है:
1 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, रात 8 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
4 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब, रात 8 बजे, मोहाली स्टेडियम
7 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रात 8 बजे, चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
12 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, शाम 4 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
16 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, रात 8 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
19 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स, रात 8 बजे, चेपॉक स्टेडियम स्टेडियम, चेन्नई
21 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स, रात 8 बजे, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर / गुवाहाटी
26 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, रात 8 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
30 अप्रैल 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नई सुपर किंग्स, रात 8 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
3 मई 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स, रात 8 बजे, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
5 मई 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रात 8 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
9 मई 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, रात 8 बजे, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
12 मई 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब, रात 8 बजे, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद
15 मई 2020: सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स, रात 8 बजे, ईडेन गार्डेन स्टेडियम, कोलकाता।