#2 वॉशिंगटन सुंदर (5.72)
इस सीजन सबसे अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही के स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर दूसरे नंबर पर हैं। सुंदर ने इस सीजन आरसीबी के लिए नई गेंद से ही ज्यादा गेंदबाजी की है और पावर प्ले में गेंदबाजी करने के बावजूद उनका इकॉनमी रेट 6 से भी कम का है, जो इस बात को दर्शाता है कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाजी की है। सुंदर ने इस सीजन 37 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान मात्र 5.72 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
#1 राशिद खान (5.29)
सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं । राशिद खान ने इस सीजन बल्लेबाजों के सामने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से उन्हें रन नहीं बनाने दिए हैं। राशिद ने इस साल के 11 मैचों में 44 ओवर की गेंदबाजी की है और मात्र 5.29 के इकॉनमी रेट से रन देते हुए 14 विकेट भी हासिल किए हैं, जो इस बात को दर्शाता है कि राशिद ने लाजवाब गेंदबाजी की है।