IPL 2020 में आज खेले जा रहे पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) को बड़ा स्कोर बनाने से रोका है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने लिया लेकिन पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ शुरुआत की मयंक अग्रवाल ने 26 रन और केएल राहुल 29 रनों का अहम योगदान दिया पारी के मध्य में चेन्नई के गेंदबाजों का जलवा रहा लुंगी एन्गीडी ने राहुल और मयंक को पवेलियन की राह दिखाई निकोलस पूरन, क्रिस गेल और मंदीप सिंह टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए अंतिम ओवरों में दीपक हूडा (Deepak Hooda) ने शानदार अर्धशतक लगाकर पंजाब को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया दीपक हूडा ने 30 गेंदों पर 62 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली चेन्नई के लिए लुंगी एन्गीडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए प्लेऑफ़ की रेस में अपने आप को बरक़रार रखने के लिए पंजाब ने चेन्नई के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा है