IPL 2020 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन कप्तान धोनी (MS Dhoni) का यह फैसला कामयाब नहीं हो पाया। शेन वॉटसन (Shane Watson) और फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। सैम करन (Sam Curran) और अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) ने पारी को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन रॉयल्स की गेंदबाजी ने एक बार फिर कमाल दिखाया, 100 रनों से पहले 4 विकेट चटका दिए। बल्लेबाजी करने आये एमएस धोनी और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja ने धीमी रफ़्तार से पारी को आगे बढ़ाया लेकिन धोनी रन आउट हुए और चेन्नई की पारी पर अंकुश लग गया। अंतिम ओवरों में जडेजा ने टीम के लिए अहम 35 रनों की नाबाद पारी खेली। चेन्नई ने राजस्थान के सामने 126 रनों का छोटा लक्ष्य रखा, जिसको बचाने के जिम्मेदारी गेंदबाजों के कन्धों पर होगी।