आईपीएल (IPL 2020) में आज दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) बीच खेला जा रहा है। रॉयल्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत ख़राब रही। पिछले मैच के हीरो नितीश राणा पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ शॉट लगाये। मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने के बाद दबाव कप्तान मॉर्गन और आंद्रे रसेल पर आया लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने चिंता न करते हुए तूफानी शॉट खेले और कोलकाता के स्कोर को 200 के पास पहुँचाया। ओइन मॉर्गन ने 35 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 6 छक्के शामिल रहे। आंद्रे रसेल ने भी 3 छक्कों की मदद से 25 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से राहुल तेवतिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। प्लेऑफ़ में अपने आप को जीवित रखने के लिए कोलकाता ने राजस्थान को 191 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया है।
मॉर्गन और आंद्रे रसेल की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं: