आईपीएल 2020 में आज हुए पहले मुकाबले में कड़ा रोमांच देखने को मिला। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच टाई हो गया। यह इस सीजन का तीसरा सुपर ओवर मुकाबला था। कोलकाता के द्वारा दिया गया 164 रनों का पीछा कर रही हैदराबाद भी 163 रन ही बना सकी और मुकाबला बराबरी पर छूट गया। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो ने तेज शुरुआत की लेकिन इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे लोकी फर्ग्यूसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सनराइजर्स को एक के बाद एक झटके दिए। डेविड वॉर्नर ने नई भूमिका निभाते हुए आज मध्यक्रम में बल्लेबाजी की और मुश्किल घड़ी से टीम को निकालते हुए मैच को टाई कराया।
सुपर ओवर का रोमांच
कोलकाता के लिए सुपर ओवर लोकी फर्ग्यूसन ने किया। पहले ही मैच में 3 विकेट ले चुके फर्ग्यूसन का कमाल सुपर ओवर में भी देखने को मिला। पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया। ओवर की दूसरी गेंद पर 2 रन देने के बाद धीमी गेंद पर अब्दुल समाद की गिल्लियां बिखेर दी। सुपर ओवर में 3 रनों का लक्ष्य कोलकाता ने चौथी ही गेंद पर पा लिया। इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक ने राशिद खान के ओवर में आसानी से सिंगल और डबल लेकर कोलकाता को मैच जीता दिया।