आईपीएल (IPL 2020) में आज किंग्स XI पंजाब (Kings XI Punjab) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हो रहा है। केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर कोलकाता को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया, जिसके जवाब में कोलकाता की टीम की ख़राब शुरुआत रही। पंजाब के गेंदबाज मैक्सवेल ने पहले ही ओवर में नितीश राणा को शून्य रन पर पवेलियन भेज दिया। मोहम्मद शमी ने दूसरे ओवर में लगातार दो विकेट झटके, जिसमें राहुल त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल रहा। मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी करने ओइन मॉर्गन ने शुभमन गिल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ शॉट लगाये और 81 रनों की अहम साझेदारी की। मॉर्गन का विकेट गिरने के बाद कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई। एक छौर पर शुभमन गिल ने पारी को सम्भाले रखा और महत्वपूर्ण 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंतिम ओवरों में लौकी फर्ग्युसन ने कुछ तूफानी शॉट खेले और कोलकाता के स्कोर को 150 रनों के पास पहुंचा दिया। पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट और रवि बिश्नोई ने 2 विकेट अपने नाम किये। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए पंजाब को 150 रनों का लक्ष्य पाना होगा।