रविवार को आईपीएल (IPL 2020) में चल रहे पहले मैच में विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने 146 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम के लिए शुरुआत अच्छी रही। आरोन फिंच (Aaron Finch) और देवदत्त पडिकल ने शुरुआत में कुछ शानदार शॉट लगाये लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) ने 82 रनों की अहम साझेदारी की। डीविलियर्स ने 39 रन बनाये, तो कप्तान कोहली ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंतिम ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की और बैंगलोर को 150 रनों से पहले रोक दिया। चेन्नई की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, तो दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए।
विराट कोहली के बेहतरीन अर्धशतक को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं: