IPL 2020 में आज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान अय्यर का यह फैसला हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने गलत साबित किया। वॉर्नर ने ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के साथ मिलकर पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। उसके बाद ऋद्धिमान साहा ने अपनी बल्लेबाजी के जोहर दिखाए। ऋद्धिमान ने 45 गेंदों 87 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ऋद्धिमान साहा के विकेट के बाद मनीष पांडे ने केन विलियमसन के साथ मिलकर हैदराबाद के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। मनीष पांडे ने नाबाद 44 रनों की अहम पारी खेली। दिल्ली के लिए आर अश्विन और एनरिक नॉर्टजे ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 220 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है।
डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं: