IPL 2020 - युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Rahul
Photo- IPL
Photo- IPL

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की है। पहले 3 मुकाबलों में टीम ने 2 अपने नाम किये और अंक तालिका में टॉप 4 में बनी हुई है। बैंगलोर के लिए कप्तान विराट कोहली का फॉर्म परेशानी खड़ी करता नजर आ रहा है, तो दूसरी तरफ बल्लेबाजी में एबी डीविलियर्स ने मोर्चा संभाला हुआ है। बैंगलोर की बल्लेबाजी हर सीजन में बेहतरीन होती है लेकिन उनकी गेंदबाजी सबसे ख़राब मानी जाती है। डेल स्टेन जैसे दिग्गज व युजवेंद्र चहल जैसे चतुर चालाक गेंदबाज टीम में शामिल है। गेंदबाजों को आत्मविश्वास देने पर चहल ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ़ की, चहल ने मैच के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ''विराट भैया सभी गेंदबाजों को बैक करते है और उन्हें पूरी आजादी देते है।''

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि वह हमेशा अपने गेंदबाजों को यही कहते है कि आप अपनी गेंदबाजी के खुद कप्तान हो जैसे चाहो गेंदबाजी करो और साथ ही फील्ड की सजावट भी अपने हिसाब से करो। मैं बैंगलोर के लिए पिछले 6 साल से खेल रहा हूँ और विराट भैया हमेशा से ही आत्मविश्वास से भरे होते हैं। उनका मानना है कि पहले आप अपने हिसाब से गेंदबाजी करो अगर यह सफल नहीं होता है, तो हम प्लान बी से गेंदबाजी करेंगे। एक गेंदबाज और युवा ख़िलाड़ी के तौर पर आपको ऐसा ही कप्तान चाहिए होता है।

कप्तान कोहली के तारीफों के पुल बांधने के साथ ही चहल ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है। वह इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूचि में टॉप 5 में शामिल है। उन्होंने पहले 3 मुकाबलों में 5 विकेट अपने नाम किये हैं। युजवेंद्र चहल अब 3 अक्टूबर को होने वाले राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबले में नजर आयेंगे, जहाँ उनकी कोशिश होगी की वो एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाएं।

Quick Links