IPL 2020 - देवदत्त पडीक्कल और विराट कोहली को लेकर आकाश चोपड़ा की बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली और युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल को लेकर बड़ी प्रतक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान देवदत्त पडीक्कल बड़े शॉट्स लगा रहे थे तो विराट कोहली के अंदर ईगो की कोई भावना नहीं आई। वो चुपचाप सिंगल लेकर पडीक्कल को स्ट्राइक देते रहे।

आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का एनालिसिस किया। उन्होंने कहा कि अब विरोधी टीमों को विराट कोहली से सावधान हो जाने की जरुरत है क्योंकि वो फॉर्म में वापस आ गए हैं।

आकाश चोपड़ा ने कहा "विराट कोहली फॉर्म में वापस आ चुके हैं और जब वो फॉर्म में होते हैं तो सबकुछ अच्छा ही होता है। अब सभी टीमों को विराट कोहली से सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि विराट कोहली का तूफान आईपीएल में आने वाला है। इस मुकाबले में उन्हें क्रीज पर जमने के लिए पूरा समय मिला और इसकी उन्हें जरुरत भी थी। आरसीबी के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें काफी टाइम मिल गया और इसी वजह से शुरुआत में उन्होंने काफी संभलकर बल्लेबाजी की।"

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की काफी तारीफ की

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ की उन्होंने देवदत्त पडीक्कल को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने दिए और खुद सिंगल लेकर उनको स्ट्राइक देते रहे।

दिग्गज कमेंटेटर ने कहा "देवदत्त पडीक्कल जब बड़े - बड़े शॉट्स खेल रहे थे तो विराट कोहली के अंदर कोई ईगो की भावना पैदा नहीं हुई। उन्होंने पडीक्कल को गेंदबाजों के खिलाफ हिट लगाने का पूरा मौका दिया। जबकि वो दूसरे छोर से उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखते रहे।"

इससे पहले देवदत्त पडीक्कल ने भी विराट कोहली के साथ बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। देवदत्त पडीक्कल ने कहा " विराट कोहली के साथ बैटिंग करना एक अलग तरह का अनुभव है। जब मैं छोटा था तभी से उनकी बल्लेबाजी देखी है। इसलिए उनके साथ जब बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो वो मेरे लिए काफी बेहतरीन अनुभव रहा और मैं इसका पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। वो मुझे लगातार पुश कर रहे थे। मैं थोड़ा थक चुका था और क्रैंप भी आ रहा था लेकिन कोहली मेरा हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझे पारी के आखिर तक खेलते देखना चाहते हैं। वो भी इसी तरह से बैटिंग करते हैं और मुझसे भी ऐसा ही चाहते थे।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now