आईपीएल 2020 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच में हार के साथ आ रही हैं। विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को जहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पिछले 2 मैचों से फॉर्म में दिखे हैं। इस मुकाबले में भी वो जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास जबरदस्त गेंदबाजी अटैक है और अगर कोहली उनके खिलाफ रन बनाते हैं तो इससे उनका कॉन्फिडेंस और बढ़ेगा।
विराट कोहली इस मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। अगर कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलते हैं तो आईपीएल का बड़ा कीर्तिमान उनके नाम दर्ज हो सकता है। दरअसल कोहली ने अभी तक आईपीएल में कुल 193 छक्के लगाए हैं और अगर वो 7 छक्के इस मुकाबले में लगा देते हैं तो फिर उनके आईपीएल में 200 छक्के पूरे हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जो प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं
विराट कोहली आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे
भारतीय बल्लेबाजों में आईपीएल में 200 छक्के लगाने का कारनामा अभी तक केवल रोहित शर्मा और एम एस धोनी ही कर पाए हैं। अगर कोहली ये कारनामा करते हैं तो वो 200 छक्के लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज होंगे। ओवरऑल विराट कोहली आईपीएल में 200 छक्के मारने वाले पांचवे बैट्समैन होंगे।
अभी तक आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के क्रिस गेल ने मारे हैं और उनके रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है। क्रिस गेल के नाम आईपीएल में कुल 326 छक्के हैं। वहीं दूसरे नंबर पर एबी डीविलियर्स हैं जिन्होंने 219 छक्के लगाए हैं। एम एस धोनी के नाम 213 और रोहित शर्मा के नाम 208 छक्के हैं। अब देखना ये है कि विराट कोहली आज के मुकाबले में 200 छक्के पूरे कर पाते हैं या नहीं।
विराट कोहली पहले कुछ मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे लेकिन पिछले 2 मैच से वो काफी अच्छे टच में दिख रहे हैं। ऐसे में उनसे उम्मीद की जा सकती है कि वो ये उपलब्ध जल्द ही अपने नाम कर लेंगे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान