आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने कहा है कि कई लोगों को लगता है कि आरसीबी (RCB) आईपीएल का टाइटल नहीं जीत सकती है। उनके मुताबिक ज्यादातर लोग इस चीज में विश्वास ही नहीं रखते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जबरदस्त जीत हासिल की। कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के इस परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए। कोहली के मुताबिक टीम को विश्वास है कि वो इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे और यही सबसे बड़ी चीज है। कोहली ने मैच के बाद कहा,
मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर लोगों को आरसीबी पर विश्वास है। हालांकि मैं और चेंजरुम में बाकी खिलाड़ियों को ये विश्वास जरुर है और यही चीज सबसे ज्यादा अहम है। हम लोग बस अपने प्लान को बेहतरीन तरीके से अमल में लाना चाहते हैं। हमारे पास स्किल भी है। अगर आपके पास दुनिया के बेहतरीन प्लेयर हों और आपको खुद पर ही भरोसा ना हो तो फिर मैदान में रिजल्ट नहीं आएंगे।
विराट कोहली ने की क्रिस मॉरिस की तारीफ
केकेआर के खिलाफ मुकाबले में दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि वो कोई विकेट तो नहीं निकाल पाए लेकिन उनकी इकॉनमी रेट काफी अच्छी रही। विराट कोहली ने मॉरिस को लेकर कहा,
क्रिस मॉरिस को जिम्मेदारियां पसंद आ रही हैं। वो टीम में लीडरशिप रोल में रहना पसंद करते हैं। यहां तक कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में भी उन्होंने क्रिस गेल को यॉर्कर डालने की कोशिश की थी। वो कभी खुद के ऊपर विश्वास करना नहीं छोड़ते हैं। उनकी एनर्जी जबरदस्त है और वो हमारी टीम के एक बहुत ही अहम सदस्य हैं।
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 8 विकेट से बुरी तरह हराया और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और 20 ओवरों में उन्होंने सिर्फ 84/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ें: टिम साइफर्ट कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा बने