IPL 2020 - वीरेंदर सहवाग ने उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए जो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान वीरेंदर सहवाग ने हाल ही में उन 5 स्टार प्लेयर्स के नाम बताए जो इस आईपीएल (IPL) सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे। अपने फेसबुक पेज पर शेयर किए गए एक वीडियो में उन्होंने इस बारे में बात की।

वीरेंदर सहवाग ने सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आरोन फिंच का नाम लिया जो इस सीजन अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। सहवाग के मुताबिक आरोन फिंच ठाकुर कोहली के वीरू थे। हालांकि वो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे।

इसके बाद वीरेंदर सहवाग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का नाम लिया जो इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। सहवाग के मुताबिक रसेल के नहीं चल पाने की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के ऊपर काफी असर पड़ा और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें: अपना पहला सीजन खेलने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्होंने निराश किया

तीसरे नंबर पर वीरेंदर सहवाग ने शेन वॉटसन का चयन किया जो सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस सीजन फ्लॉप रहे। सहवाग के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को शेन वॉटसन से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वो रन नहीं बना पाए। इसके बाद उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया।

चौथे नंबर पर वीरेंदर सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल का चयन किया जिनके लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने काफी महंगी बोली लगाई थी लेकिन वो हर मैच में फ्लॉप रहे। ग्लेन मैक्सवेल को लगभग सभी मैचों में मौका मिला लेकिन वो फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।

वीरेंदर सहवाग ने डेल स्टेन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Photo Credit - IPL
Photo Credit - IPL

पांचवे नंबर पर सहवाग ने आरसीबी के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को चुना जिन्होंने इस सीजन भी निराश किया। सहवाग ने कहा कि एक समय ऐसा था जब दुनिया का हर बल्लेबाज उनसे डरता था लेकिन इस सीजन उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए और ये देखकर मैं अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं। सहवाग के मुताबिक डेल स्टेन को शायद अगले सीजन कोई खरीददार भी ना मिले।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के 3 कारण

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications